चेल्सी के तकनीकी व प्रदर्शन सलाहकार बने पेटर चेक

लंदन, 21 जून (आईएएनएस)| चेल्सी ने अपने पूर्व खिलाड़ी पेटर चेक को क्लब का तकनीकी और प्रदर्शन सलाहकार नियुक्त किया है। इंग्लिश क्लब में 11 वर्ष बिताने वाले गोलकीपर चेक ने टीम के साथ कुल 13 ट्रॉफी जीते हैं जिसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और यूरोपी चैम्पियंस लीग का खिताब शामिल है।

बीबीसी के अनुसार, चेक अब क्बल के फुटबाल और प्रदर्शन पर सलाह देंगे। वह अकादमी और फर्स्ट टीम के बीच में एक ब्रिज के रूप में भी कार्य करेंगे।

चेक ने कहा, “मैं चेल्सी में फिर से शामिल होने और क्लब को पिछले 15 वर्षो में मिली सफलता को जारी रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वातावरण बनाने में मदद करने के उद्देश्य से चुने जाने के लिए खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। मैं नई चुनौती के लिए उत्सुक हूं और टीम को सफलता दिलाने के लिए अपने ज्ञान का उपयोग करूंगा।”

चेल्सी से चेक 2015 में आर्सेनल गए और पिछले सीजन यूरोपा लीग के फाइनल में मिली हार के बाद फुटबाल से संन्यास लिया था।