चेन्नइयन एफसी ने एडविन के साथ किया दो साल का करार

 चेन्नई, 17 मई (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को 26 साल के एडविन वैंसपॉल के साथ दो साल का करार किया है। एडविन आई-लीग क्लब चेन्नई सिटी एफसी से इस क्लब में आ रहे हैं।

 आई-लीग क्लब के साथ तीन साल बिताने के बाद एडविन आईएसल में खेलेंगे।

इस करार पर एडविन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में सही समय पर सही कदम उठाया है। मेरा मानना है कि सीखना कभी खत्म नहीं होता है। मैं अपने नए कोच जॉन ग्रेगोरी और टीम के नए साथियों के साथ काफी कुछ सीखूंगा। मैं क्लब के समर्थकों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं। मेरी कोशिश मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।”

एडविन के जुड़ने पर ग्रेगोरी ने कहा, “एडविन हमारी टीम में विविधिता और अनुभव लेकर आते हैं। वह चेन्नई सिटी के खिताबी जीत का अहम हिस्सा रहे हैं। वह तमिलनाडु से आते हैं और इसी कारण वह इस श्रेत्र से आने वाली टीम की जिम्मेदारियों को समझते हैं। हम उनको टीम के साथ जोड़ने पर खुश हैं।”