चीन : हुपेई के सिवा अन्य क्षेत्रों में उत्पादन शुरू

बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)| चीन के हुपेई के सिवाए बाकी क्षेत्रों में उत्पादन की बहाली हो रही है। खास तौर पर चिकित्सक सामग्री, ऊर्जा, अनाज और लॉजिस्टिक आदि प्रमुख क्षेत्रों के उद्यमों ने उत्पादन बहाल किया है। चीनी राष्ट्रीय विकास आयोग के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस (एनसीपी) की वजह से बढ़ाई गई वसंतोत्सव की छुट्टियों की समाप्ति के बाद चीन के अनेक शहरों में उत्पादन पुन: शुरू किया गया है। विश्व उद्योग चेन का अहम भाग होने के नाते, इन उद्यमों ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करते हुए उत्पादन की बहाली की। वे विश्व आर्थिक स्थिरता के लिए योगदान देंगे।

चीन में 76 प्रतिशत मास्क उद्यमों ने उत्पादन शुरू कर दिया है, जबकि 94.6 प्रतिशत अनाज उत्पादन व प्रोसेसिंग उद्यमों ने उत्पादन को पुन: शुरू किया। देश में बिजली सप्लाई, प्राकृतिक गैस और तेल की सप्लाई पर्याप्त है। यातायात का प्रबंध भी सुव्यवस्थित रूप से हो रहा है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)