चीन : सोने की खदान में फंसे 10 मजदूरों के शव बरामद

बिंजिंग, 25 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के शानडोंग प्रांत में दो सप्ताह से एक सोने की खदान में फंसे 11 मजदूरों को निकाले जाने के एक दिन बाद, अधिकारियों ने सोमवार को 10 अन्य मजदूरों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक अन्य के अभी भी लापता होने की खबर है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी को किक्सिया में सोने की खदान में हुए विस्फोट के बाद कुल 22 मजदूर अंदर फंस गए थे।

यांताई के मेयर चेन फी ने कहा, भले ही वो कितने ही गहराई में फंसा हो, हम लापता मजदूर को खोजना बंद नहीं करेंगे।

चेन के अनुसार, बचाए गए 11 मजदूरों को उचित चिकित्सा उपचार मिल रहा है, और मृतक की पहचान की पुष्टि करने के लिए डीएनए परीक्षण किए जा रहे हैं।

दुर्घटना के कारणों की जांच अभी भी जारी है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम