चीन से थाईलैंड पहुंची वैक्सीन की पहली खेप

बैंकॉक, 24 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड ने बुधवार को चीन के सिनोवैक बायोटेक से कोरोनोवायरस वैक्सीन की 200,000 खुराकों की पहली खेप प्राप्त की। देश कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से कमर कस रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि वैक्सीन की 20,0000 खुराकों के बीच पहली खेप थाईलैंड में चाइनीज बायोफार्मास्युटिकल फर्म से मंगवाई गई थी, जिसे बीजिंग से बैंकॉक के लिए थाई एयरवेज इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट ने पहुंचाई।

प्रधानमंत्री प्रीयुत चान-ओ-चा, उप प्रधानमंत्री और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री अनूटिन चर्नविरकुल, साथ ही चीनी दूतावास के अधिकारी यांग जिन हवाईअड्डे पर टीकों की खेप आने के मौके पर पहुंचे।

थाईलैंड ने सोमवार को आपातकालीन उपयोग के लिए सिनोवैक वैक्सीन को मंजूरी दे दी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके