चीन से कैसे निपटा जाए सरकार को नहीं पता : राहुल

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को डेमचोक में चीन की कार्रवाई की खबरों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार चीन को संभालने के तरीके के बारे में अनजान है और उनके कार्यों की अनदेखी कर रही है जिससे समस्याएं पैदा होंगी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, भारत सरकार (जीओआई) को चीन से कैसे निपटना है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब उनके कार्यों की अनदेखी करने से भविष्य में बड़ी समस्याएं पैदा होंगी।

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की जिसमें दावा किया गया था कि डेमचोक में, भारत की ओर चीन के तंबू; बातचीत के लिए अभी कोई तारीख नहीं है।

राहुल गांधी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में चीन की गतिविधियों से निपटने के लिए मोदी के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना करते रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस