चीन : सीपीसी पूर्णाधिवेशन में भ्रष्टाचार-रोधी कार्य पर जोर

बीजिंग, 13 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का वार्षिक पूर्णाधिवेशन सोमवार को आयोजित किया गया जिसमें कहा गया कि नए साल में भ्रष्टाचार-रोधी कार्य पर जोर दिया जाएगा। सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के अनुशासन निगरानी कमिशन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन में फैसला किया गया कि इस वर्ष चीन खुशहाल समाज का निर्माण और 13वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यान्वयन पूरा करेगा।

चीन पार्टी और राष्ट्र की निगरानी व्यवस्था को संपूर्ण करेगा, ताकि सत्ता व अधिकार की निगरानी को मजबूती मिल सके।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)