चीन में 3019 चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित, 5 की मौत

 बीजिंग, 21 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में देश भर में 3019 चिकित्सक नये कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई।

 18 फरवरी को वुहान शहर के वुछांग अस्पताल के प्रमुख 51 वर्षीय ल्यू चीमिंग का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 20 फरवरी की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में नये कोरोना वायरस से संक्रमित 18264 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और लगातार नौ दिनों तक प्रतिदिन 1 हजार से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं। अब तक चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने हुपेइ के समर्थन के लिए 30 हजार से अधिक चिकित्सक भेजे हैं।

चीनी राष्ट्रपतिशी चिनफिंग ने हाल ही में निर्देश दिया कि हमें चिकित्सकों की सुरक्षा को महत्व देना चाहिए ताकि वे निरंतर महामारी से लड़ाई लड़ सकें। चीन सराकर ने अधिसूचना जारी कर चिकित्सकों के कार्य और आराम की स्थिति सुधारने की बात कही है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)