चीन में वित्तपोषण में 187.4 खरब युआन की वृद्धि

बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीनी समाज में वित्तपोषण में 187.4 खरब युआन की वृद्धि हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 32.8 खरब युआन अधिक रही। सितंबर में वित्तपोषण की वृद्धि 22.7 खरब युआन तक पहुंच गई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 1 खरब 38.3 अरब युआन अधिक रही।

चीन की केंद्रीय बैंक चीनी जन बैंक द्वारा जारी इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में चीन के मुख्य वित्तीय आंकड़े अच्छे रहे। आंकड़ों के अनुसार सितंबर में चीनी समाज में वित्तपोषण में वृद्धि, एम-2 की वृद्धि गति आदि सूचकांक अगस्त से बेहतर रही।

मुद्रा की आपूर्ति, समाज में वित्तपोषण और नये आरएमबी ऋण आदि सूचकांक से देखा जाए, तो इस वर्ष की पहले तीन तिमाहियों में चीन के वित्तीय आंकड़े व्यापक रूप से अच्छे रहे। चीनी जन बैंक की प्रवक्ता, जांच व सांख्यिकी ब्यूरो की प्रधान रुआन चेनहोंग ने कहा कि यह चीन की वास्तविक अर्थव्यवस्था में पूंजी-निवेश की मजबूत मांग और वित्तीय व्यवस्था की सेवा क्षमता के विकास से पैदा परिणाम है।

— (साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)