चीन में मध्य शरद उत्सव के दौरान सड़क मार्ग से 14.9 करोड़ यात्रियों ने सफर किया

बीजिंग, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन में मध्य शरद उत्सव की छुट्टी में पूरे चीन की यातायात व परिवहन स्थिर व सुव्यवस्थित रही। अनुमान है कि सड़क मार्ग से लगभग 14.9 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। चीनी यातायात व परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यातायात व परिवहन मंत्रालय के अनुसार मध्य शरद उत्सव के दौरान विभिन्न यातायात व परिवहन विभागों ने बड़े पुलों व प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की 24 घंटे निगरानी की। इसके साथ ही खोज व बचाव विभाग, समुद्री विभाग और निस्तारण विभाग के साथ ही जल आपातकालीन गार्ड, घटनास्थल की निगरानी व प्रबंध और बचाव बलों की तैनाती प्रमुखता से की गई।

देश में सड़क नेटवर्क यातायात मुख्य तौर पर सामान्य रहा। सड़क यातायात मुख्य तौर पर मध्य व कम दूरी की सेल्फ ड्राइविंग रही। यातायात की स्थिति श्रमिक दिवस व ड्रैगन बोट दिवस से बेहतर रही। रिश्तेदारों से मिलना और पर्यटन करना यात्रा के मुख्य कारण रहे। सारे चीन में लगभग 6.5 लाख यात्री कारों और पर्यटक वाहनों का प्रयोग किया गया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)