चीन में नकली कोरोना वैक्सीन घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बीजिंग, 16 फरवरी (आईएएनएस)। चीन में लाखों डॉलर के नकली कोरोना टीका घोटाले में के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बीबीसी ने मंगलवार को बताया कि शख्स की पहचान कोंग के रूप में हुई। उसने नकली वैक्सीन की 58,000 से अधिक शीशियां तैयार करने से पहले असली वैक्सीन के पैकेजिंग डिजाइन पर शोध किया था।

वैक्सीन के एक बैच की तस्करी विदेशों में की गई थी, लेकिन यह ज्ञात नहीं है कि वह बैच कहां भेजा गया। कोंग उन 70 लोगों में शामिल है, जिन्हें इसी तरह के अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है।

बीजिंग में इस तरह के 20 से अधिक मामलों को संज्ञान में लेते हुए गिरफ्तारी की गई, ताकि वैक्सीन पर धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

अदालत के एक फैसले के अनुसार, कोंग और उनकी टीम ने सलाइन सोल्युशन या मिनिरल वाटर डालकर पिछले साल अगस्त से कोरोना टीके के रूप में हॉकिंग करके 10.8 लाख युआन (2.78 मिलियन डॉलर) का लाभ कमाया।

इनमें से 600 वैक्सीन का एक बैच बीते नवंबर में हांगकांग भेजा गया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके