चीन में कोरोना के 16 नए मामले

बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में शनिवार को कोरोना के 16 नए मामले आए। संक्रमण के ये सभी मामले देश के बाहर से आए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वांगदोंग और शानक्सी में चार-चार, शंघाई और सिचुआन में दो-दो और मंगोलिया, फुजियान, हेनान और युन्नान में एक-एक मामले सामने आए।

आयोग के अनुसार, मुख्य भूमि के बाहर से आने वाले एक नए संदिग्ध कोविड -19 मामले की रिपोर्ट शंघाई में की गई थी।

कोविड -19 से संबंधित कोई नई मौत नहीं हुई है।

–आईएएनएस

आरएचए/