चीन ने सन वेइदोंग को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया

 बीजिंग, 12 जून (आईएएनएस)| चीन ने पाकिस्तान के अपने पूर्व राजदूत सन वेइदोंग को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है।

 चीन ने वेइदोंग के पूर्ववर्ती लुओ झाओहुई को उप विदेश मंत्री के तौर पर पदोन्नत किए जाने के बाद ऐसा किया है।

 

एक अनुभवी राजनयिक सन वर्तमान में विदेश मंत्रालय के नीति व योजना विभाग की अगुवाई कर रहे हैं और उन्होंने भारत के मौजूदा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ तब निकटता से काम किया था जब जयशंकर बीजिंग में भारतीय राजदूत थे।

चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने सन से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। सन, दक्षिण एशिया मामलों के जानकार हैं।

मिस्री ने ट्वीट किया, “सन वेइदोंग को बधाई, जिन्हें भारत में चीन के जनवादी गणराज्य के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें उनके महत्वपूर्ण मिशन के लिए शुभकामनाएं।”