चीन ने किए 4 नए प्रौद्योगिकी प्रयोग उपग्रह लॉन्च

बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत स्थित शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से गुरुवार को चार नए प्रौद्योगिकी प्रयोग(टेक्नॉलोजी एक्सपेरिमेंट) उपग्रह लॉन्च किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुबह 5.07 बजे (बीजिंग के समय अनुसार) एक लॉन्ग मार्च-2डी कैरियर रॉकेट द्वारा लॉन्च किए गए उपग्रहों को मुख्य रूप से ‘अर्थ ऑब्जर्वेशन टेक्नोलॉजी एक्सपेरिमेंट’ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कैरियर रॉकेट और दो उपग्रहों को शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है, जबकि अन्य दो उपग्रह को क्रमश: हार्बिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और डीएफएच सैटेलाइट कंपनी लिमिटेड ने बनाया है। गुरुवार को हुआ लॉन्च, लॉन्ग मार्च सीरीज का 326वां मिशन था।