चीन ने अमेरिका से ताईवान को सैन्य बिक्री बंद करने का अनुरोध किया

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)| चीन ने फिर से अमेरिका से ताईवान को सैन्य बिक्री बंद करने का अनुरोध किया है। चीन ने कहा कि अमेरिका ने एक चीन सिद्धांत और दो देशों के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन किया है और खुले तौर पर ताईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंध और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बर्बाद किया। चीनी राज्य परिषद के ताईवान मामले कार्यालय के प्रवक्ता मा श्योक्वांग ने अमेरिका द्वारा ताईवान को एफ-16वी लड़ाकू विमान बेचने के बारे में बताया और कहा कि चीनी पक्ष के जबरदस्त विरोध के बावजूद अमेरिकी पक्ष ताईवान को सैन्य बिक्री पर अड़ा रहा और यह चीन के अंदरूनी मामले में दखल है।

मा श्याओक्वांग ने कहा कि ताईवान में डेमोक्रेटिक प्रोग्रैसिव पार्टी प्रशासन ने ताईवान की जनता की सुरक्षा की उपेक्षा की है। उसे जरूर ऐतिहासिक सजा मिलेगी ।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)