चीन के मुख्यभूमि में कोरोना के 24 नए मामले दर्ज

बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को अपनी रोजाना रिपोर्ट में कहा कि चीन की मुख्य भूमि में बुधवार को 24 नए स्थानीय रूप से प्रसारित कोविड मामले दर्ज किए गए, जिनमें जिआंगसु में 20, सिचुआन में तीन और बीजिंग में एक शामिल है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 नए आयातित यानी विदेशों से आए लोगों के मामले भी सामने आए, जिनमें से 16 युन्नान में, तीन-तीन फुजि़यान और ग्वांगडोंग में और एक-एक जिलिन, हेनान और सिचुआन में दर्ज किए गए।

शंघाई में एक नया संदिग्ध मामला सामने आया, जो मुख्य भूमि के बाहर से आया था, जबकि कोविड -19 से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली थी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस