चीन-अमेरिका ने पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए

 बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)| चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने का समारोह अमेरिका के ह्वाइट हाउस में आयोजित हुआ।

  हस्ताक्षर समारोह में चीनी उपप्रधान मंत्री और चीन अमेरिका आर्थिक और व्यापारिक वार्ता के चीनी पक्ष के प्रमुख ल्यू ह ने कहा कि चीन और अमेरिका ने समग्र स्थिति से प्रस्थान कर मतभेद का सामना करते हुए मतभेद नियंत्रित कर पहले चरण का व्यापार समाझौता संपन्न किया, जो चीन, अमेरिका यहां तक कि पूरे विश्व के लिए लाभदायक है। उपप्रधान मंत्री ल्यू ह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।

(साभार—-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)