चीनी वैज्ञानिक थू योयो को मिला यूनेस्को-इक्वेटोरियल गिनी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)| यूनेस्को ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा स्थित अफ्रीकी संघ के मुख्यालय में आयोजित पुरस्कार समारोह में चीनी वैज्ञानिक थू योयो समेत तीन लोगों को जीव विज्ञान में अनुसंधान के लिए यूनेस्को-इक्वेटोरियल गिनी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस पुरस्कार का लक्ष्य मानव जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाले उत्कृष्ट जीव विज्ञान अनुसंधान को पुरस्कृत करना है, जिसका अनुसंधान विषय व्यक्ति या संस्थान हो सकते हैं। चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी की प्रोफेसर, फिजियोलॉजी और मेडिसिन में 2015 नोबेल पुरस्कार विजेता थू योयो को परजीवी रोगों के अध्ययन के लिए यह पुरस्कार मिला।

पुरस्कार समारोह में थू योयो ने कहा, “यह पुरस्कार मिलने से मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, और मुझे यह भी लगता है कि यह एक जिम्मेदारी है। हम जल्द ही मलेरिया मुक्त दुनिया के लिए प्रयासरत होंगे।”

थू योयो के अलावा अमेरिका के प्रोफेसर कैटो लॉरेंसिन और आयरलैंड के प्रोफेसर केविन मैकगिगन को भी यह पुरस्कार मिला है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)