चीनी राष्ट्रपति का कानसू प्रांत का दौरा

बीजिंग, 22 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत का दौरा कर रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वूवेइ शहर आकर गरीबी से विस्थापित हुए गांववासियों को देखा और रेगिस्तान की रोकथाम तथा पर्यावरण संरक्षण की स्थिति का पता लगाया। इसके बाद उन्होंने कानसू प्रांत की राजधानी ल्येनचो का निरीक्षण किया। शी चिनफिंग विस्थापित किसानों के इकट्ठे होने वाले क्षेत्र के फूमिन गांव पहुंचे। स्कूल के मैदान पर छात्र फुटबाल खेल रहे थे। शी चिनफिंग ने बच्चों से बताया कि खेल का विकास बच्चों के प्रशिक्षण से शुरू होता है। अगर ऐसे सुदूर क्षेत्र में बच्चे अकसर फुटबाल खेलते हैं तो चीनी फुटबाल का व्यापक आधार होगा और चीनी फुटबाल टीम जरूर एशिया के बाहर जाकर विश्व मंच में उतर सकेगी।

स्थानीय वन फार्म का दौरा करने के बाद शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि हमें पारिस्थितिकी सभ्यता निर्माण को बड़ा महत्व देकर सुंदर चीन का निर्माण करना चाहिए।

(साभार- चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)