चीनी छात्रा के अपहरण, हत्या में अमेरिकी नागरिक दोषी करार

 वाशिंगटन, 25 जून (आईएएनएस)| युनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस एट अर्बना-कैमपेन (यूआईयूसी) का डॉक्टरेट के एक छात्र ब्रेंट क्रिस्टेंसन को 2017 में यहां आकर पढ़ने वाली एक चीनी छात्रा झांग यिंगयिंग के अपहरण और हत्या का दोषी पाया गया है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी राज्य इलिनॉइस में पियॉरिया की संघीय अदालत में सोमवार को 12 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया कि क्रिस्टेंसन के खिलाफ लगे तीनों आरोप सही हैं। उसके खिलाफ 2017 में झांग का अपहरण करने और उसकी हत्या करने तथा जांच एजेंसी एफबीआई को गलत बयान देने के आरोप थे।

सोमवार सुबह अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष द्वारा अपने-अपने अंतिम बयान देने के बाद निर्णायक दल को फैसला लेने में दो घंटों से भी कम समय लगा।

इसके बाद अदालत कक्ष के बाहर संवाददाता सम्मेलन में झांग यिंगयिंग के पिता झांग रोंगाओ ने सिन्हुआ को बताया कि वे फैसले से संतुष्ट हैं और आगे भी सजा के लिए होने वाली सुनवाई में उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। अगली सुनवाई आठ जुलाई को होगी और यही निर्णायक दल तय करेगा कि क्रिस्टेंसन को मौत की सजा दी जानी चाहिए या नहीं।

मेहमान छात्रा झांग (26) नौ जून 2017 को लापता हो गई थी। क्रिस्टेंसन को 30 जून 2017 को गिरफ्तार किया गया था।