चिली में साल के मध्य तक आ सकता है हर्ड इम्युनिटी

सैंटियागो, 25 फरवरी (आईएएनएस)। चिली को उम्मीद की है कि मई के मध्य तक वो 80 प्रतिशत आबादी को कोरोनोवायरस का टीका लगा देगा, जिसके बाद हर्ड इम्युनिटी आ सकती है। चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस ने ये बात कही है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि आबादी का बड़ा हिस्सा, लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को जून तक टीका लगाया जा सकेगा। पेरिस ने बुधवार को स्थानीय मीडिया को ये जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने पेरिस के हवाले से बताया कि, मंगलवार तक, स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली ने उच्च जोखिम वाले समूहों में 19 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया था, और अन्य देशों के अनुभव से पता चला है कि आबादी के 25 प्रतिशत टीकाकरण के साथ, नए रोगियों और भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी इस देश में कोविड-19 के 807,872 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 20,173 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी