चिली में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, कुल कोरोना मामले हुए 14 लाख

सैंटियागो, 4 जून (आईएएनएस)। चिली की राजधानी सैंटियागो सहित 16 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। यहां कोविड-19 संक्रमण के मामले 14 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इसकी जानकारी उप स्वास्थ्य मंत्री पाउला डाजा ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाजा ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार से शुरू होने वाला लॉकडाउन कुल शहरों में से पांच देश के महानगर क्षेत्र में बढ़ाया जाएगा, जिनमें सैंटियागो भी शामिल है।

सहायता नेटवर्क के उप मंत्री, अल्बटरे डौग्नैक ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 8,150 नए मामले सामने आए है, जिसका मतलब है कि मार्च 2020 से कुल 14,03,101 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

डौग्नैक ने कहा कि संक्रमण के नए दैनिक मामलों में से 77 प्रतिशत ने अपनी टीकाकरण प्रक्रिया शुरू या पूरी नहीं की है।

बीते 24 घंटे में, कोविड-19 से 213 और लोगों की मौत हुई, जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,598 हो गई।

चिली में कोविड-19 के खिलाफ 1,0928,685 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें 81,80,288 को दोनों खुराके मिल चुकी हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए