चिंचवड़ परिसर में 22 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या

चिंचवड़ : पिंपरी चिंचवड़ परिसर में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। चिंचवड परिसर में दोपहर 2 बजे के आसपास यह घटना घटित हुई। मृत छात्रा का नाम प्रीति गोरख जाधव (उम्र 22 साल, बीड़-सांगवी) है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , प्रीति जाधव ने पंखे से फँदा बाँधकर खुद को फाँसी लगा ली। यह घटना दोपहर 2 बजे के करीब घटी। प्रीति जाधव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुणे आई थी। वह सांई लेडीज़ होस्टल में 4 सहेलियों के साथ रहती थी। जब वहाँ रहने वाली शेष लड़कियाँ जब अपने- अपने काम पर चली गई तब कुछ देर बाद प्रीति ने फाँसी लगा ली। प्रीति की एक सहेली थोड़ी देर बार होस्टल पर वापिस आई लेकिन काफी खटखटाने पर भी जब प्रीति ने दरवाज़ा नहीं खोला तो यह मामला सामने आया। प्रीति जाधव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। चिंचवड़ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल कुबड़े का कहना है कि पहली नज़र में तो यही सामने आया कि पढ़ाई के तनाव को न झेल पाने से उसने आत्महत्या की होगी। घटना की सूचना मिलते ही चिंचवड़ पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई थी जहाँ उन्हें प्रीति का शव पंखे से लटका मिला। फिलहाल पुलिस निरीक्षक जाधव और उनकी टीम घटना की विस्तृत जाँच करने में जुटी है।