चरहोली और रावेत में होगा अपने घर का सपना साकार

220.50 करोड़ की लागत से 2376 घरों की परियोजना

पिम्परी : जमीन और फ्लैट के दाम आसमान छूने के दौर में आम आदमी के अपने घर का सपना महज सपना बन कर रह गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना आमजनों के लिए कारगर साबित होने की उम्मीद है। पिम्परी चिंचवड़ शहर में इस योजना के तहत तकरीबन साढ़े 9 हजार घरों की योजना बनाई गई है, जिसकी गतिविधियां अब तेज हो  चली है।

स्थानीय मनपा ने चरहोली और रावेत में 220.50 करोड़ की लागत से 2376 घरों की गृह परियोजना चलाना तय किया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिम्परी चिंचवड़ मनपा ने चरहोली में 1442, रावेत में 934, डुडुलगांव में 896, दिघी में 840, मोशी बो-हाडेवाडी में 1400, वडमुखवाडी में 1400, चिखली में 1400, पिंपरी में 300 और 200, आकुर्डी में 500 कुल 9458 घरों की योजना बनाई है। इसके लिए लोगों से आवेदन भी मंगाए गए थे। इनमें से चरहोली, रावेत और मोशी की गृह परियोजनाओं के डीपीआर को केंद्र व राज्य सरकार से मंजूरी मिल गयी है। इसके बाद मनपा ने चरहोली व रावेत की परियोजनाओं के लिये टेंडर मंगाए।

चरहोली में 1442 घरों की योजना हेतु 122 करोड़ 32 लाख का टेंडर 23 करोड़ रुपए ज्यादा याने 145 करोड़ 62 लाख रुपये का प्राप्त हुआ। दरों के बारे में ठेकेदार कंपनी मन इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन लि. के साथ हुए समझौते के बाद 132 करोड़ 50 रुपये का टेंडर अंतिम किया गया। हांलाकि यह दर भी 4.84 फीसदी से ज्यादा है। इसी प्रकार से रावेत में 934 घरों की योजना हेतु 79 करोड़ 45 लाख रुपए के टेंडर के लिए इसी ठेकेदार कंपनी से 100 करोड़ 91 लाख रुपए का दर मिला। समझौते के बाद कंपनी ने 88 करोड़ 25 लाख रुपए में योजना पूरी करने की तैयारी दर्शायी। इन दोनों योजनाओं का प्रस्ताव अगले सप्ताह स्थायी समिति की सभा के समक्ष पेश किया जा रहा है।