घुड़सवार पुलिस की वर्दी के लिए मनीष मल्होत्रा सम्मानित

 मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को मुंबई पुलिस के वार्षिक कार्यक्रम उमंग 2020 में घुड़सवार दस्ते के लिए उनके द्वारा डिजाइन किए गए शानदार औपचारिक वर्दी के लिए सम्मानित किया गया है।

 मनीष ने इस वर्दी के बारे में आईएएनएस को बताया कि यह शॉर्ट शेरवानी है, जिसकी छाती और बाजुओं में हाथ से धागों के काम किए हुए हैं। इसके कंधे पर बड़े-बड़े एपोलेट हैं जो इसे शाही लुक देता है।

उन्होंने आगे कहा कि इसे मराठा योद्धाओं की एक पारंपरिक पगड़ी के साथ पेयर किया गया है, जिसके चारों ओर सुनहरी डोरी लगी हुई है और इसके निचले हिस्से में भी पारंपरिक भारतीय ब्रिचेस हैं। इसके साथ ही इसमें लाल और सुनहरे रंग की कमरबंध है जिससे घोड़े पर सवार एक शाही पुलिसकर्मी का लुक आता है।

53 वर्षीय मल्होत्रा को महाराष्ट्र के पुलिस आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके बारे में उन्होंने कहा, “यह हमारे देश के सबसे बड़े पुलिस विभाग, मुंबई पुलिस के लिए किसी भी मायने में कुछ कर पाने में समर्थ होने के चलते आभार जैसा लग रहा है। हमने घुड़सवार दस्ते के लिए औपचारिक वर्दी बनाया है और अधिकारियों को अपने इस वर्दी में देखना सम्मानजनक है।”