घायल ड्राइवर के लिए फ़रिश्ता बने दमकलकर्मी 

45 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला 

पुणे-सोलापुर हाईवे पर हुआ था भीषण सड़क हादसा

पुणे : सड़क हादसे के शिकार ट्रक ड्राइवर के लिए फायर ब्रिगेड के जवान फ़रिश्ता बनकर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने ट्रक में बुरी तरह फंस चुके ड्राइवर को तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। मंगलवार सुबह पुणे सोलापुर हाईवे पर एक ट्रक और डंपर में भीषण भिडंत हुई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रक का केबिन अंदर की ओर धंस गया और ड्राइवर सिकंदर अंसारी को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। उनके सामने सबसे चुनौती थी, ड्राइवर अंसारी को सुरक्षित बाहर निकलना। उसके पैर से लगातार खून बहता जा रहा था। लिहाजा दमकल कर्मियों ने बिना वक़्त गंवाए कटर और स्प्रेडर की मदद से ट्रक को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।

थम गईं थीं सांसें

लगभग 45 मिनट तक चले इस ऑपरेशन में सबकी सांसे थमीं हुई थीं। क्योंकि एक गलती ड्राइवर की मौत की वजह बन सकती थी। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। इस सफल बचाव अभियान को अंजाम देने वाले दमकल कर्मियों में अग्निशामक अधिकारी विजय भिलारे, ड्राइवर संदीप कर्णे, बाठे, तानाजी गायकवाड, विलास दडस, नवले, मोटे, विनायक माली, मनीष बोंबले, योगेश पिसाल, सचिन आवाले शामिल हैं।