घर मे हुई मृत्यु, टोल प्लाजा बंद होने पर राहगीर महिला ने लगाई किसानों को फटकार

गाजियाबाद, 6 मार्च (आईएएनएस)। किसानों के विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी करने का आह्वान किया है। ऐसे में डासना टोल पर एक राहगीर महिला ने किसानों की फटकार लगाई।

दरअसल किसानों ने कुंडली की ओर जाने वाले डासना टोल पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में महिला के घर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण उसे जाने में समस्या हुई। महिला और उसके पति ने प्रशासन से जाने की गुजारिश भी की।

कई देर तक खड़े होने के बाद जब महिला नहीं जा सकी तो वह रोने लगी, उसके बाद महिला का गुस्सा किसानों पर फुट पड़ा, एक तरफ महिला ने किसानों को जमकर कोसा तो वहीं उनको फटकार भी लगाई।

इतना सुनते ही स्थानीय प्रशासन के लोग महिला के पास आए और उन्हें डासना टोल से जाने की इजाजत दी।

हालांकि, कुछ किसान गाजीपुर बॉर्डर से डासना टोल पहुंचे हुए हैं, वहीं सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहें हैं। किसानों के मुताबिक, यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।

किसानों ने डासना स्थित इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बैठ कर गुजरने वाली गाड़ियों को रोक दिया है।

— आईएएनएस

एमएसके/वीएवी