गोवा मुख्यमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पणजी, 3 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बुधवार को उत्तरी गोवा के सैंकेलिम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया गया।

टीका लगाए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कहा कि टीका सुरक्षित है और गोवा में इसके रिएक्शन का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने कहा, मेरे पिता ने भी वैक्सीन ली है। वैक्सीन सुरक्षित है। पीएम ने इसे खुद लिया है। पेशे से फ्रंटलाइन वर्कर और डॉक्टर होने के नाते, मैंने पहले वैक्सीन के लिए पंजीकरण किया। डॉक्टर ने आज मुझे सूचित किया कि आज मेरी बारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, अब जब मैंने वैक्सीन ले ली है, तो गोवा में और अधिक लोगों को टीके पर विश्वास हो गया होगा।

सावंत ने अपने अनुभव के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, कोरोना टीका लगवाने के आधे घंटे के भीतर कोई दर्द और कोई रिएक्शन नहीं हुआ। यदि कोई रिएक्शन होता भी है तो, इसका मुकाबला करने के लिए गोलियां दी गई हैं। यह सुरक्षित है, सभी को टीका लेना चाहिए।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम