गोल्ड पर निशाना लगाने वालीं तेजस्विनी का पुणे में भव्य स्वागत

पुणे : पुणे समाचार

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर निशाना लगाने वालीं कोल्हापुर की शूटर तेजस्विनी सावंत का पुणे एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। उनके परिवार के सदस्य और फैंस बड़ी संख्या में सुबह से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जैसे ही रविवार सुबह 10.30 के आसपास वह एयरपोर्ट से बाहर निकलीं ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ नारों के साथ उनका स्वागत किया गया।  लोग हाथों में तिरंगा और गुलदस्ते लिए सुबह से ही तेजस्विनी के स्वागत के लिए खड़े थे।  इस मौके पर तेजस्वनी ने कहा, ‘बहुत गर्व होता है जब हम विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और पूरी दुनिया के लोग हमारे राष्ट्रगान के सम्मान में अपना सिर झुकाते हैं। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय होने के साथ-साथ पुणे की बहू हूँ।

आप सबका शुक्रिया

स्वागत से अभिभूत तेजस्विनी ने आगे कहा, ‘इतना भव्य स्वागत देखकर मेरा दिल भर आया है, मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। आज मैं जिस मुकाम पर हूँ उसके पीछे मेरे परिवार और मेरे कोच की बहुत बड़ी भूमिका है। शादी के बाद मेरे पति और सास-ससुर ने काफी सपोर्ट किया,जिसकी वजह से मैं अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकी’। एयरपोर्ट पहुँचने पर तेजस्वनी को पुणेरी पगड़ी पहनायी गई और जुलूस निकाला गया। इस मौके पर उनके पति भी साथ थे।