गैरकानूनी रूप से पिस्तौल रखने के मामले में एक गिरफ्तार

पुणे – पुणे में गैरकानूनी रूप से पिस्तौल रखने ने के मामले में वानवडी पुलिस स्टेशन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वानवडी पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी सुदर्शन बोरावके को उनके खबरी द्वारा खबर था कि क्रिमिनिल रिकॉर्ड का अपराधी करण सुंदरलाल वाल्मिकी (उम्र 20, निवासी हडपसर, मूल निवासी मध्यप्रदेश) के पास एक अवैध देसी पिस्तौल है और पुणे के रामटेकडी इंडस्ट्रीयल इलाके में लेन नंबर 7 में आनेवाला है. वानवडी पुलिस स्टेशन ने जांच टीम के साथ मिलकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ने जाल बिछाकर आरोपी करण सुंदरलाल वाल्मिकी को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्तौल 18 जनवरी 2018 को झांसी रेल्वे स्टेशन से एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए में खरीदी थी. इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है. यह कारवाई वानवडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सयाजी गवारे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर अजय म्हेत्रे, पुलिस कर्मचारी रमेश भोसले, युवराज दुधाल, शिरिष गोसावी, योगेश गायकवाड, कानिफनाथ कारखेले, प्रतीक लाहीगुडे ने उल्लेखनीय कार्य किया है.