गृह मंत्री अमित शाह कल तमिलनाडु व पुडुचेरी जाएंगे

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को पार्टी के विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुडुचेरी और तमिलनाडु जाएंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद व मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री आज तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे और आज रात 10:45 बजे तक चेन्नई पहुंचेंगे। वह कल विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बलूनी ने आगे कहा कि शाह कराईकल में भाजपा की पुडुचेरी कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद अमित शाह कराईकल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। सार्वजनिक रैली के बाद, गृह मंत्री दोपहर में भाजपा पुडुचेरी मंडल और पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।

पुडुचेरी के बाद शाह फिर तमिलनाडु के विल्लुपुरम पहुंचेंगे, जहां वह थेवनाई अम्मल कॉलेज फॉर वुमन में भाजपा तमिलनाडु कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे।

बलूनी ने कहा कि शाम को वह जानकीपुरम, विल्लुपुरम (तमिलनाडु) में एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह भाजपा तमिलनाडु मंडल और थेवनाई अम्मल कॉलेज फॉर वुमन में पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।

–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम