गुरूग्राम में पैसे को लेकर झगड़े में चार साल के मासूम की गोली मारकर हत्या

गुरुग्राम, 17 जून (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि पटौदी गांव में पैसे को लेकर हो रहे झगड़े में बाइक सवार चार युवकों ने एक युवक और उसके बच्चे पर गोलियां चला दीं, जिसमें चार साल के बच्चे की मौत हो गईष बच्चे के पिता को भी गोली लगी है।

पीड़िता की मां ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि वह बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे अपने बेटे भव्या को उनके घर के मुख्य द्वार के सामने पढ़ा रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावर आए और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि इसके बाद मेरे पति प्रवीण जो घर से सटी अपनी पुश्तैनी संपत्ति पर मौजूद थे, उन्हें भी गोलियों से भून दिया गया। उन्होंने मुझे बताया कि रेवाड़ी जिले के खोदी गांव के नवीन उर्फ कांची, हरीश उर्फ भमन, परमजीत उर्फ सुसु और यमन उर्फ भैया के रूप में पहचाने गए चार कथित लोगों ने उस पर गोलियां चलाई है।

महिला के परिवार के सदस्य तुरंत घायल पिता पुत्र को रेवाड़ी के एक ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां मासूम भव्य ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रवीण का अभी भी इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि उनके बीच पैसे को लेकर कोई विवाद चल रहा था।

पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चारों लोगों के खिलाफ पटौदी थाने में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार दोषियों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस