गुरुग्राम : गणतंत्र दिवस पर किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाली रैली

गुरुग्राम, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम में मंगलवार को 300 से अधिक ट्रैक्टर, एसयूवी वाहनों और मोटरसाइकिलों में किसानों ने नए कृषि बिल के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली।

एनएच-48 पर मानेसर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रैली में हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के किसानों को तिरंगे को लहराते हुए देखा गया, वहीं देशभक्ति गीत के साथ साथ कई जगहों पर सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए।

हरियाणा-राजस्थान सीमा के साथ-साथ रेवाड़ी में धारूहेड़ा और मसानी बैराज से कई किसान यूनियनों के बैनर तले एक खंड को गुरुग्राम पहुंचने में पांच घंटे लगे।

रैली में शामिल एक किसान कुलविंदर ने कहा, हमने लगभग 11 बजे गुरुग्राम की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था। रैली के दौरान कई स्थानीय लोगों ने हमारा समर्थन किया और लंगर (सामुदायिक रसोई) की भी व्यवस्था की।

हालांकि, कुछ किसानों पर पंचगांव के निकट कुछ भाजपा कार्यकर्ता द्वारा हमला किया गया।

प्रदर्शनकारी कमलजीत सिंह ने कहा, हम शांति से गुरुग्राम की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पंचगांव के पास कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे वाहनों पर पथराव किया।

इस दौरान मौके पर तैनात गुरुग्राम पुलिस ने किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम