गुरिंदर चड्ढा की फिल्म से होगा मेलबॉर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल का समापन

मेलबॉर्न, 17 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा की हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्लाइंडेड बाय द लाइट’ से शनिवार को मेलबॉर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के 10वें संस्करण का समापन होगा। इस फिल्म में विवेक कालरा और हेले एटवेल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पत्रकार सरफराज मंजूर की जिंदगी और ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के संगीत के प्रति उनके प्यार पर आधारित है।

इस महोत्सव की निदेशक मीतू भौमिक लैंग ने कहा, “यह फिल्म उन सभी मुद्दों और चीजों को समेटे हुए है जो हमारे दिल के करीब है, इस फिल्म से दर्शक खुद को जोड़ पाएंगे। मेलबॉर्न में हर भारतीय इसकी कहानी से जुड़ाव महसूस करेगा क्योंकि यह कहानियों से परिपूर्ण एक ऐसी कथा है जो उनके दिल के करीब है। अप्रवासियों की सार्वभौमिक कहानी को एक व्यक्तिगत स्पर्श के साथ कहा गया है।”

इस साल आईएफएफएम में 20 से अधिक भाषाओं में 60 से अधिक फिल्में दिखाई गई जिनमें विजय सेतुपति की ‘सुपर डीलक्स’और ‘बुलबुल कैन सिंग’ भी शामिल थी।