गायक नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में लोकप्रिय भक्ति गायन को फिर से परिभाषित करने वाले गायक नरेंद्र चंचल अब नहीं रहे। खबरों के मुताबिक, नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

अनूप जलोटा, दलेर मेहंदी और मधुर भंडारकर जैसी हस्तियों ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी है।

सत्तर और अस्सी के दशक में चंचल को अपने जागरण हिट्स के साथ प्रसिद्धि मिली। खासकर के उन्हें विशेष रूप से शेरावाली माता के समर्पित गाने के लिए पहचाना जाने लगा। शेरावाली माता के लिए उनका गीत चलो बुलावा आया है आज तक लोकप्रिय है। चंचल को उनके लाइव परफोर्मेस के लिए जाना जाता है।

गायक ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई।

उन्हें 1974 में अमिताभ बच्चन की फिल्म बेनाम के शीर्षक गीत को प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है, जिसे आरडी बर्मन ने संगीतबद्ध किया था।

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्हें हिंदी फिल्मों में उनके भजन और कुछ उल्लेखनीय गीतों के लिए याद किया जाएगा। उनके प्रशंसकों और परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। ओम शांति।

गायक दलेर मेहंदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया और उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम