गाड़ी की डिक्की में रखी पेंशन की रकम पर चोरों ने किया हाथ साफ

पिंपरी- चिंचवड परिसर में गाड़ी की डिक्की में रखे पेंशन की रकम को चुराने की घटना घटी, एक बुजुर्ग ने बैंक से पेंशन की रकम निकालकर गाड़ी की डिक्की में रखी थी, लेकिन कुछ अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी की डिक्की खोलकर 50 हजार रकम चुराने की घटना घटी. यह घटना वाकड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस मामले में राम लक्ष्मण माने (उम्र 65, निवासी थेरगांव) ने शिकायत दर्ज करवायी है. यह घटना दोपहर ढाई बजे के करीब पिंपरी-चिंचवड के ताथवडे परिसर में घटी.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राम लक्ष्मण माने अपनी पेंशन की रकम निकालने के लिए महाराष्ट्र बैंक गए थे. 50 हजार रुपए कैश निकालकर उन्होंने पैस गाड़ी की डिक्की में रखी थी, वो अपनी गाड़ी पार्क करके अपने किसी निजी के काम के लिए थोड़ी देर के लिए गए थे, चोरों को शायद भनक पड़ गई थी कि डिक्की में 50 हजार रुपए कैश रखे हुए हैं. मौका मिलते ही चोरों ने गाड़ी की डिक्की से पैसे चुराकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.