गांधी के स्वच्छता मिशन को पूरा करें सांसद : लोकसभा अध्यक्ष

 नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)| संसद भवन परिसर के भीतर ‘स्वच्छता अभियान’ के दूसरे दिन रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से आग्रह किया कि वह गांधी के स्वच्छता मिशन को पूरा करने की दिशा में कार्य करें।

 लोकसभा अध्यक्ष ने स्वयं संसद परिसर की सफाई की और सफाई अभियान की प्रगति की देखरेख करने के लिए भवन के विभिन्न तलों का भी दौरा किया।

बिरला ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ, महात्मा गांधी ने भारत में स्वच्छता जन आंदोलन (स्वच्छता आंदोलन) शुरू किया। इस साल उनकी 150वीं जयंती के मौके पर हम चाहते हैं कि देश उनके सपनों को साकार करे और स्वच्छ बने।”

उन्होंने आगे कहा, “संसद के सदस्यों और जनता के प्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि अभियान के संदेश को संसद से आगे हर एक गांव और शहर में लेकर जाएं।”

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कई अन्य सांसदों ने उत्साह से इस अभियान में भाग लिया, जिसके लिए संसद भवन को निगरानी के लिए नामित नोडल अधिकारियों के तहत सात क्षेत्रों में विभाजित किया गया।