गदर के 20 साल होने पर बोले निर्देशक अनिल शर्मा, सोना हमेशा सोना ही रहता है

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। निर्देशक अनिल शर्मा की साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने 20 साल पूरे कर लिए हैं।

फिल्म निर्माता को लगता है कि सनी देओल स्टारर फिल्म अगर आज के समय में रिलीज होनी होती तो सिनेमा घरों में ही रिलीज होती । ओटीटी पर कभी रिलीज नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर गदर आज भी रिलीज होती तो यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती।

वह फिल्म में ट्रेन की छत पर क्लाइमेक्स एक्शन सीन की शूटिंग की चुनौती को याद करते हैं।

फिल्म निर्माता ने कहा कि एक चुनौतीपूर्ण ²श्य था जहां सनी (देओल) को मेरे बेटे उत्कर्ष (जिन्होंने फिल्म में सनी के बेटे जीता की भूमिका निभाई थी) को अपने कंधों पर ले जाना था और अमीषा पटेल के साथ ट्रेन की छत पर दौड़ना था। उत्कर्ष सनी के कंधे पर था और वह एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में दौड़ रहा था। ट्रेन की गति तेज थी। जब भी मैं ²श्य को याद करता हूं, तब मैं चिंतित हो जाता हूं और रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

शर्मा ने जी स्टूडियो के प्रोडक्शन के बारे में संक्षेप में कहा, यह मेरी फिल्म नहीं, बल्कि सभी की फिल्म है। जिसने भी फिल्म देखी है, ये उनकी फिल्म है। इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस