गणतंत्र दिवस पर 946 पुलिस कर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक के लिए कुल 946 कर्मियों का चयन किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ के एक एएसआई और झारखंड पुलिस के एक अन्य को मरणोपरांत वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) मिलेगा।

झारखंड पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) बनुआ उरांव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एएसआई मोहन लाल को मरणोपरांत पीपीएमजी के लिए चुना गया है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन पुरस्कारों को प्रदान करने को मंजूरी दे दी है।

दो पीपीएमजी पुरस्कारों के अलावा, वीरता के लिए 205 कर्मियों को पुलिस पदक, 89 कर्मी को उनके

प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 650 अन्य पुलिस कर्मी को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम