गटर में छिपाते हैं सब्जियां बीएमसी के डर से।

मुंबई: मुंबई के वकोला मार्केट में पटरी पर सब्जी बेचने वाले लोगों का एक विडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में देखा जा सकता है कि वे कैसे बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के अधिकारियों के आने से पहले सब्जियां गटर में छिपा देते हैं।

बीएमसी के अधिकारियों से बचने के लिए ये सब्जीवाले अपनी सब्जियों को गटर में छिपा देते हैं और उनके जाने के बाद फिर से निकाल लेते हैं। मुंबई में अतिरिक्त पानी निकालने के लिए ये गटर बनाए गए हैं। ऐसे में उसमें सब्जियां छिपाकर मुंबईवासियों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है।

बीएमसी अधिकारिओं का कहना है कि उन्हें भी यह खबर मिली है और खोज ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 29 सितंबर 2017 को मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद से बीएमसी ने अवैध फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।