गंभीर सीओवीआईडी-19 मामलों का अनुपात काफी गिरा : एनएचसी

 बीजिग, 16 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कहा कि चीन में सभी पुष्टि किए गए मामलों में नोवेल कोरोनावायरस (सीओवीआईडी-19) के सीवियर (गंभीर) व क्रिटिकल मामलों के अनुपात में काफी कमी आई है।

  एनएचसी के एक प्रवक्ता मी फेंग ने बीजिंग में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वुहान में महामारी के पुष्टि वाले मामलों में गंभीर मामलों का अनुपात 28 जनवरी के 32.4 फीसदी से 15 फरवरी को 21.6 फीसदी हो गया।

फेंग ने कहा कि हुबई प्रांत के अन्य हिस्सों में अनुपात 27 जनवरी को 18.4 फीसदी के शिखर से गिरकर 15 फरवरी को 11.1 फीसदी हो गया।

फेंग ने कहा कि चीन के अन्य प्रांतों में इसमें खासा गिरावट आई है, यह 27 जनवरी के 15.9 फीसदी के शिखर से 15 फरवरी को 7.2 फीसदी हो गया।

एनएचसी प्रवक्ता ने कहा, “इन बदलावों से साबित होता है कि वर्तमान महामारी के रोकथाम व नियंत्रण उपाय प्रभावी हैं।”