खाद्य पदार्थो की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी (लीड-1)

 नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| देश में खाद्य पदार्थो की कीमतें बढ़ने के कारण अप्रैल में खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 2.92 फीसदी दर्ज की गई, जबकि इससे पिछले महीने मार्च में खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी दर्ज की गई थी।

 हालांकि सालाना आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) अप्रैल 2019 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले नीचे रहा। पिछले साल अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.58 फीसदी दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आलोच्य महीने में 1.10 फीसदी बढ़ा, जबकि इससे पिछले महीने मार्च 2019 में इसमें 0.30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।