क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय 7 मार्च को टीवी पर ब्रिटेन को संबोधित करेंगी

लंदन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय राष्ट्रमंडल दिवस के दौरान 7 मार्च को अपना वार्षिक संदेश साझा करेंगी, जिसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

महारानी के संदेश का प्रसारण बीबीसी वन पर एक विशेष कार्यक्रम के तहत किया जाएगा, जो सामान्य वार्षिक सेवा की जगह लेगा, जिसे कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।

अमेरिकी वीकली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मार्च को जिस वक्त महारानी टेलीविजन पर राष्ट्रमंडल दिवस का जश्न मनाते हुए अपना वार्षिक संदेश साझा करती हुई दिखेंगी, उसी दिन उनके पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कले सीबीएस पर अपना साक्षात्कार देते दिखाई देंगे। जनवरी, 2020 में शाही परिवार से अलग होने के बाद टेलीविजन पर ये इन दोनों पहली उपस्थिति होगी।

इस साक्षात्कार में मेगन एक मां के तौर पर अपनी जिंदगी के बारे में बताएंगी, शाही परिवार में शामिल होते वक्त उन्हें किस तरह से सामंजस्य बिठाना पड़ा इसका जिक्र करेंगी, इससे अलग होने का क्यों सोचा, इन सभी बातों का इस इंटरव्यू में जिक्र होगा। इसके बाद हैरी भी कई अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हुए नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एएसएन