क्लब के मेन्यू से पामेला ने हटवाए फोइ ग्रास

 लंदन, 15 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री और पशुओं के हित के लिए लड़ने वाली पामेला एंडरसन ने यहां के प्लेबॉय क्लब में फोइ ग्रास पर प्रतिबंध लगाए जाने की अपनी लड़ाई में जीत हासिल की है।

  फोइ ग्रास एक लग्जरी भोज्य पदार्थ है जिसे बत्तख या हंस के जिगर से तैयार किया जाता है और इन्हें एक बेहद ही खास तरीके से स्थूल बनाया जाता है।

फ्रांसीसी कानून के मुताबिक, फोइ ग्रास के लिए बत्तखों को एक बेहद ही निर्मम प्रक्रियाओं में से होकर गुजरना पड़ता है, जिसे गावेज कहा जाता है। इसके तहत उनके लीवर को चर्बीयुक्त बनाने के लिए एक फीडिंग ट्यूब की मदद से उन्हें जबरदस्ती कॉर्न खिलाया जाता है।

एसेशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने क्लब के प्रमुखों से फोइ ग्रास की बिक्री को बंद करने का आग्रह किया था, उन्होंने कहा था कि पक्षियों को जबरदस्ती खिला-खिलाकर इसे बनाया जाता है।

हालांकि क्लब के प्रमुखों ने अब अपने मेन्यू से इस डिश को हटाए जाने की बात पर अभिनेत्री को आश्वस्त किया है।