क्यूबा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,156 नए मामले

हवाना, 9 जून (आईएएनएस)। क्यूबा में मंगलवार को कोविड-19 के 1,156 नए मामले सामने आए और आठ और मौतें हुईं, जिससे कुल मामलों की संख्या 151,259 हो गई और 1,033 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के स्वच्छता और महामारी विज्ञान के निदेशक फ्रांसिस्को ड्यूरन के अनुसार, रिपोर्ट किए गए नए दैनिक मामलों की कुल संख्या में से 1,104 सामुदायिक प्रसारण से संबंधित हैं।

हवाना, द्वीप पर पिछले 24 घंटों में 449 नए संक्रमित दर्ज किए गए।

मंत्रालय ने घोषणा की कि 14 जून से यह पूरी राजधानी में टीकाकरण का विस्तार करेगा। मंत्रालय हवाना की सात नगर पालिकाओं में टीकाकरण अभियान चला रहा है।

हवाना की पूरी 20.2 लाख आबादी का जुलाई के अंत तक प्रतिरक्षित होने की उम्मीद है।

यह अभियान पिनार डेल रियो, मटांजास, सैंटियागो डी क्यूबा और इस्ला डे ला जुवेंटुड के विशेष नगर पालिका के प्रांतों में भी जारी है।

अब तक, 20.8 लाख से अधिक क्यूबन को कम से कम एक वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए