कोहली टॉप पर बल्लेबाजी करेंगे, आरसीबी के लिए उनकी लय महत्वपूर्ण : हेसन

चेन्नई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने कहा है कि लीग के आगामी 14वें सीजन में टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कप्तान विराट कोहली की फॉर्म और लय महत्वपूर्ण होगी।

हेसन ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा, इस समय वह अच्छे लय में हैं। उनकी गति भी शानदार है। मुझे लगता है कि जिस तरह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में खेले हैं, वह दिखाता है कि उनकी गति और लय कितनी अच्छी है और वह पारी को नियंत्रित कर सकते हैं। जब वह आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हैं तो उनमें यही चीज दिखती है।

उन्होंने आगे कहा, मैं जानता हूं कि विराट का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह आरसीबी के लिए खेलने के लिए बेहद जुनूनी हैं। हम उन्हें स्कोर बनाने और देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।

कोहली इंगलैंड के खिलाफ पहले टी20 में खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे टी20 में क्रमश : नाबाद 73 और नाबाद 77 रन की पारी खेली थी। उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में भी क्रमश : 56 और 66 रन की पारी खेली थी।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस