कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट को हटाने पर थाइलैंड कर रहा सोच-विचार

बैंकॉक, 6 मार्च (आईएएनएस)। थाइलैंड देश के सुस्त पड़े टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन पासपोर्ट और क्वारंटाइन पर छूट देने की बात पर सोच-विचार कर रहा है।

प्रधानमंत्री प्रयुत चन-ओ-चा ने विदेश मंत्रालय को वैक्सीन पासपोर्ट पर एक स्टडी करने का आदेश दिया है।

थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री विसनु क्रि-नगम ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया है, अगर हम इस योजना को लागू करने का फैसला लेते हैं, तो चीन उन देशों में से एक होगा, जिसके साथ हम पहले इस पर बातचीत करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, शुरुआती योजना के तहत थाइलैंड आने वाले आगंतुकों के लिए प्रमाणपत्र जारी करना शामिल होगा, उन्हें दो हफ्ते के आवश्यक संगरोध से छूट दी जाएगी, उनके लिए कुछ प्रतिबंधात्मक उपायों में ढील दी जाएगी। इसके अलावा, टीका लगवा चुके थाईलैंड के लोगों के लिए भी अन्य देशों में यही बर्ताव किया जाना जरूरी होगा।

हालांकि विसनु के मुताबिक, इसे लागू करने के लिए सरकार को अभी कुछ और समय की आवश्यकता है ताकि वह बारीकियों पर गौर फरमा सके और कुछ खास उपायों का आकलन कर सके।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम