कोविड से होने वाली मौतें 80 हजार के पार, इटली ने बढ़ाया आपातकाल

रोम, 15 जनवरी (आईएएनएस) इटली में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए अपने आपातकाल की स्थिति को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी सरकार के बयान से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, इटली में कोविड-19 से होने वाली मृत्यु संख्या 80,000 से अधिक हो गई है। देश में पहली बार 31 जनवरी, 2020 को महामारी के कारण राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई थी।

वहीं वर्तमान में लागू कोविड-19 उपायों को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने चौथा स्तर, सफेद भी पेश किया है, जिसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोविड-19 रोकथाम के लिए कम नियम लागू किए गए हैं।

हालांकि कोई भी इतालवी क्षेत्र अभी तक सफेद क्षेत्र में नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री रॉबटरे स्पेरान्जा द्वारा हस्ताक्षरित नवीनतम आदेश के अनुसार, इटली का अधिकांश भाग अब भी पीले क्षेत्र में है, जबकि पांच क्षेत्र नारंगी हैं।

सरकार ने यह भी कहा कि इटली के 20 क्षेत्रों के बीच यात्रा प्रतिबंध 15 फरवरी तक लागू रहेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों से पता चला कि इटली में बुधवार को 15,774 नए मामलों और 507 मौतें दर्ज की गई। देश में मौजूदा सक्रिय संक्रमणों की संख्या 564,774 और कुल मौतों की संख्या 80,326 है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी