कोविड के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में बंद हो कसीनो : आप

पणजी, 23 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा के कई कैसीनो में दर्जन से अधिक लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बीच आम आदमी पार्टी ने सोमवार को यहां इस व्यवसाय को बंद रखने की मांग की है, ताकि राज्य में वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।

सोमवार को पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोवा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुरेल तिलवे ने कहा, अगर यहां के कैसीनो में भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जाता है, तो राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा सकती है।

तिलवे ने कहा, गोवा के कैसनो में पर्यटकों की भीड़ पर काबू पाने में काफी मुश्किल आ रही है। यह अनियंत्रित होता जा रहा है। कैसीनो में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है। सरकार इन्हें जारी रखने का अनुमति देकर सिर्फ लॉबी को खुश रखने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने आगे कहा, हमें डर है कि अगर भीड़ ऐसे ही बढ़ती रही, तो गोवा में जल्द ही कोविड-19 की दूसरी लहर देखी जाएगी। गोवा में संक्रमितों की कुल संख्या 46,826 है, जबकि 677 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एएसएन