कोलकाता के स्कूल की करामात

छात्रों से लिखवाया-‘हम लेस्बियन हैं’

कोलकाताः पुणे समाचार

कोलकाता कमला गर्ल्स स्कूल प्रशासन ने कुछ छात्राओं से कागज़ पर जबरिया लिखवा लिया कि ‘हम लेस्बियन हैं’। स्कूल की एक छात्रा ने शिकायत की कि उनसे जबरदस्ती लिखवाया गया कि ‘हम लेस्बियन हैं, इसलिए हमने स्कूल की अन्य लड़कियों के साथ असभ्य व्यवहार किया’। इस बात से छात्रों के अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है। प्रशासन पर ज़ोर दिया जा रहा है कि उक्त स्कूल के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए। स्कूल विवादों में घिर गया है।

स्कूल ने न केवल छात्राओं से ऐसा लिखवाया था बल्कि 12 मार्च को अभिभावकों को स्कूल भी बुलवाया गया था। अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं ने जो किया ही नहीं वह उनसे लिखवाया गया और हमें मुख्याध्यापिका के कक्ष में बुलवाकर उस इकरारनामे को हमें दिया गया। उधर स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्राओं में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। जिन लड़कियों से ऐसा लिखवाया गया वे स्कूल में शैतानी कर रही थीं। सूत्रों के अनुसार मुख्याध्यापिका ने ही उन लड़कियों को अपने कमरे में बुलवाकर उनसे ऐसा लिखवाया और बाद में उसकी जानकारी उनके अभिभावकों को दी। समाजसेवी संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि समलैंगिकता को लेकर समाज का जिस तरह की ग़लत सोच है, वह इससे साफ़ ज़ाहिर होता है।